खौफनाक हादसा
Friday, May 09, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि 'बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।' हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि 'बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।' हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://hallabolexpress.com/
मां लक्ष्मी
Trending
Royal Enfield HIM-E Electric
ANAND MAHINDRA
Spicejet court case
GST
Threads
Bikanervala chairman Kedarnath Aggarwal dies
यात्रियों की जान डाली खतरे में
मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन हुआ
Vediocon Scam