मोहाली के दशहरा ग्राउंड में बड़ा हादसा, मेले में 50 फुट से नीचे आ गिरा झूला, 50 लोग घायल

user 05-Sep-2022 Trending

मोहाली के दशहरा ग्राउंड में बड़ा हादसा, मेले में 50 फुट से नीचे आ गिरा झूला; 50 लोग घायल

 

मोहाली में हुए भयंकर  हादसे की ताजा अपडेट

 

पंजाब के मोहाली में फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मोहाली ट्रेड फेयर (लंदन ब्रिज) मेले के दौरान ड्राप टावर झूला टूटने से उसमें सवार लगभग 50 लोग घायल हो गए।

करीब 50 मीटर ऊंचाई से झूला टूटकर जमीन पर गिरने की सूचना है। झूला टूटने के बाद वहां लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि भगदड़ में कोई जख्मी नहीं हुआ। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

 

डीएसपी हरसिमरन सिंह बल के अनुसार, मेले में शो की इजाजत नहीं ली गई थी।

 

झूले के गिरने को लेकर प्रशासन जांच में जुट गया है। वहीं लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मेले में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। अगर सुरक्षा को लेकर सही इंतजाम होते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए।

घटना रात करीब नौ बजे की है, जब ड्राप टावर झूला काफी तेज चल रहा था। अचानक तकनीकी खराब होने से वह अपना संतुलन खो बैठा और काफी तेज गति में नीचे आकर गिर गया। हादसे में महिला व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके मुंह व कान से खून बहने लगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई है और राहत अभियान में जुटी है। बताया जा रहा है कि मेले की आयोजक कंपनी दिल्ली इवेंट्स सितंबर में ही गुरुग्राम व पंचकूला में और दिसंबर में चंडीगढ़ में इसी तरह के मेले का आयोजन करने जा रही है।

 

 

 

Thanks

Team hallabolexpress
https://www.hallabolexpress.com/

| We hope this news will entertain you & also your knowledge will increase |

We are always trying to search special and knowledgeable news contain from many different resources and we always mention news source(jagran). Our aim is only to improve your knowledge & happiness.

 

Related Post

Polular post