Business Updates
Friday, May 09, 2025
दोस्तों Adani Green Energy Ltd का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 ) का नेट प्रोफिट लगभग 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 149 करोड़ रुपये रहा था. Adani Green Energy Ltd NSE: ADANIGREEN जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
दोस्तों Adani Green Energy Ltd का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 ) का नेट प्रोफिट लगभग 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 149 करोड़ रुपये रहा था.
Adani Green Energy Ltd NSE: ADANIGREEN
जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Record Breaking achivement
META VS TWITTER
Tata Technologies IPO
देश को किया गौरवान्वित
mission moon
मुंबई: वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली के दबाव में आए घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को आईटी एवं वित्तीय शेयरों में खासी गिरावट देखी गई जिससे मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 773 अंक लुढ़क गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अनुमान से कहीं ज्यादा रहने से विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली (Why Share Market Falling) की। इससे बीएसई और एनएसई (Share Market Latest Update) में कारोबारी धारणा कमजोर हुई।
Bajaj Finance
Ashneer Grover
President Joe Biden’s chief medical adviser, Dr Anthony Fauci, said, "...it is much more relevant to focus on the hospitalisations as opposed to the total number of Covid cases".
The explosive increase in US coronavirus case counts is raising alarm, but some experts believe the focus should instead be on Covid-19 hospital admissions. And those aren't climbing as fast.
Raymond
Vediocon Scam