BYJU looking to sell US-based acquisition at $100-mn loss
Friday, May 09, 2025
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लूमबर्ग ने सोमवार को बताया कि संकटग्रस्त भारतीय एडटेक कंपनी BYJU अपने यूएस-आधारित बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म Epic को Joffre Capital limited को लगभग 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए उन्नत बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपिक की संभावित बिक्री से BYJU को अपने 1.2 बिलियन डॉलर के सावधि ऋण का भुगतान करने के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, भाषा सीखने वाले ऐप डुओलिंगो ने भी BYJU से प्लेटफॉर्म खरीदने में रुचि व्यक्त की है। हल्लाबोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लूमबर्ग ने सोमवार को बताया कि संकटग्रस्त भारतीय एडटेक कंपनी BYJU अपने यूएस-आधारित बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म Epic को Joffre Capital limited को लगभग 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए उन्नत बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एपिक की संभावित बिक्री से BYJU को अपने 1.2 बिलियन डॉलर के सावधि ऋण का भुगतान करने के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, भाषा सीखने वाले ऐप डुओलिंगो ने भी BYJU से प्लेटफॉर्म खरीदने में रुचि व्यक्त की है।
हल्लाबोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
अब अडानी का विदेश में भी बजेगा डंका
चीन को आया पसीना
UP :एनईआर के रूट पर बिछाया जाएगा रेल लाइन का जाल,बनेगा 16 नए स्टेशन
कुछ स्टूडेंट्स को ‘प्रोविजनल एडमिशन लेटर’ भेंट किए
ट्विन टावर के ब्लास्ट से पहले अपार्टमेंट में सो रहा था शख्स,
AQI LEVEL IS HIGH
Motorola ला रहा 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, DSLR को मिलेगी चुनौती!
Vibrant Gujarat Global Summit -VGGS
जहाज के सो गए दोनों पायलट,और फिर...
नए सीएम मोहन यादव
कर्ज के बोझ से जूज रही कंपनी