अब E-sim बन रही है लोगो की पहली पसंद

user 23-Nov-2023 Technology


 स्मार्टफोन में कालिंग से लेकर डाटा कनेक्टिविटी सबके लिए सबसे जरुरी चीज सिम कार्ड होती है. ये E-SIM CARD फिजिकल सिम की जरूरत को पूरी तरह खत्म कर रहा है. जिससे लोगों को बिना किसी झंझट के फिजिकल सिम कार्ड लगाए बिना यूजर्स को सारी टेलिकॉम सर्विसेज इस्तेमाल करने का विकल्प मिल रहा है.

लेकिन E-SIM CARD को लेकर कस्टमर्स के मन में बहुत सरे सवाल होंगे,आइये हम इस E-SIM CARD में कुछ और प्रकाश डालते है -  ई-सिम का फोन चोरी होने से लेकर डाटा ट्रांसफर करने के लिए कई फायदे हैं.ई-सिम सेवा के साथ इंटरकनेक्टेड डिवाइसेज को एक ही नंबर से लिंक करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. उदाहरण के लिए, मोबाइल फोन से लेकर स्मार्टवॉच तक सभी डिवाइसेज को इंटरकनेक्ट किया जा सकता है. यदि आप ई-सिम का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की कंपैटिबिलिटी चेक करें. अगर आपका फोन ई-सिम सपोर्ट करता है तो आपको टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा 

हल्ला बोल एक्सप्रेस
https://www.hallabolexpress.com/
 

Related Post

Polular post