Raymond ग्रुप
Friday, May 09, 2025
Raymond फैमिली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इस विवाद की एक के बाद एक परते खुलती जा रही है.दरसल कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया का उनकी पत्नी नवाज मोदी से तलाक होने जा रहा है. अब इस विवाद में ससुर विजयपत सिंघानिया भी उतर आए हैं. विजयपत सिंघानिया खुले तौर पर कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे को सारी संपत्ति सौंप कर गलती की थी. उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वह किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ भी ऐसा सुलूक किया है.उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने जीते जी बच्चों को सब कुछ नहीं सौंपना चाहिए. जो लेकिन फ़िलहाल लेकिन Raymond ग्रुप के शेयर की वैल्यू लगातार गिरती जा रही है इसकी वजह भी आपसी झगड़े हो सकते है. हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Raymond फैमिली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इस विवाद की एक के बाद एक परते खुलती जा रही है.दरसल कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया का उनकी पत्नी नवाज मोदी से तलाक होने जा रहा है. अब इस विवाद में ससुर विजयपत सिंघानिया भी उतर आए हैं.
विजयपत सिंघानिया खुले तौर पर कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे को सारी संपत्ति सौंप कर गलती की थी. उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वह किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. अब उसने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के साथ भी ऐसा सुलूक किया है.उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने जीते जी बच्चों को सब कुछ नहीं सौंपना चाहिए.
जो लेकिन फ़िलहाल लेकिन Raymond ग्रुप के शेयर की वैल्यू लगातार गिरती जा रही है इसकी वजह भी आपसी झगड़े हो सकते है.
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
manufacturing unit
भारत को 3 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में Tata Group की होगी अहम भूमिका
नयका के सफलता की कहानी
बैंक ऑफ बड़ौदा
परमाणु समझौते पर चर्चा
रेस्क्यू मिशन हुआ कामयाब
मुकेश अंबानी ने एक बार फिर बेटी ईशा अंबानी पर भरोसा जताया
Chandrayaan 3 - LIVE
शेयर बाजार रिपोर्ट
New Policy