पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की खुलेआम बद्तमीजी

user 08-Sep-2022 Sports

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की खुलेआम बद्तमीजी,

 

 आउट होने पर गेंदबाज पर उठाया बल्ला

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर अपने प्रदर्शन से जितनी चर्चा बटोरती है, उतनी ही चर्चाएं गलत वजहों से भी हासिल करती है. एशिया कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पाकिस्तान ने एक बेहद अहम और हैरतअंगेज मुकाबले में अफगानिस्तान को सिर्फ 1 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. ये मैच वैसे तो दोनों कड़ी टक्कर और रोमांच के लिए याद किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली की एक घटिया हरकत ने इस मैच के रंग में भंग डालने का काम किया है.

शारजाह में बुधवार 7 सितंबर का मुकाबला कई मायनों में अहम था. ये पाकिस्तान के लिए फाइनल में पहुंचने का पहला मौका था, जबकि अफगानिस्तान के लिए आखिरी मौका था. वहीं अफगानिस्तान पर भारतीय टीम भी निर्भर थी, जिसके लिए अफगानिस्तान की जीत जरूरी थी. लेकिन वह फिलहाल अलग मसला है. बात यहां पर अफगानिस्तान-पाकिस्तान की. पाकिस्तान को 130 रनों की जरूरत थी, लेकिन अफगानिस्तान ने इसमें भी उसका दम निकाल दिया.

विकेट गिरा तो बिगड़ पड़े आसिफ

लगातार गिरते विकेटों के कारण पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी और 3 विकेट बचे थे. फिर 19वें ओवर में आए तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर दिया, लेकिन आसिफ अली क्रीज पर थे. आसिफ ने ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का जमा दिया लेकिन अगली ही गेंद काफी शॉर्ट थी और वह सही से शॉट नहीं जमा पाए. शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच लपक लिया गया और पाकिस्तान ने 9वां विकेट गंवा दिया.

यहीं पर सारा बवाल हो गया. विकेट गिरते ही अफगान गेंदबाज ने आसिफ के बिल्कुल सामने जाकर पूरे जोश में अपनी मुट्ठी हवा में उठाई, जिससे आसिफ बिगड़ गए. अपने जज्बातों पर नियंत्रण करने के बजाए उन्होंने पहले अपना हाथ उठाया और फिर बल्ला फरीद की ओर उठा दिया.

 

 

 

Thanks

Team hallabolexpress
https://www.hallabolexpress.com/

| We hope this news will entertain you & also your knowledge will increase |

We are always trying to search special and knowledgeable news contain from many different resources and we always mention news source(tv9). Our aim is only to improve your knowledge & happiness.

 

Related Post

Polular post