Reliance Industries new deal
Friday, May 09, 2025
दोस्तों मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही Reliance Industries Limited के मालिक Mukesh Ambani डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका की बड़ी इंटरटेंमेंट कंपनियों में से एक disney मुकेश अंबानी को कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेच सकती है. यह डील ऐसे समय पर आई है, जब बीच में वर्ल्ड कप चल रहा है और disney hotstar इस मेगा इवेंट को फ्री में दिखा रहा है. इससे पहले मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में कर दी थी. जिसके बाद हॉटस्टार से कई लोगों ने किनारा कर लिया था. जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के अधिकार 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के प्लेटफॉर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया था हलाकि disney इस डील के लिए और भी विकल्प तलाश कर रहा है, ये तो समय ही बताएगा की ये डील किसके साथ होगी। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
दोस्तों मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही Reliance Industries Limited के मालिक Mukesh Ambani डिज्नी का इंडिया बिजनेस खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका की बड़ी इंटरटेंमेंट कंपनियों में से एक disney मुकेश अंबानी को कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेच सकती है.
यह डील ऐसे समय पर आई है, जब बीच में वर्ल्ड कप चल रहा है और disney hotstar इस मेगा इवेंट को फ्री में दिखा रहा है. इससे पहले मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा ने आईपीएल की स्ट्रीमिंग फ्री में कर दी थी. जिसके बाद हॉटस्टार से कई लोगों ने किनारा कर लिया था. जियो सिनेमा ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के अधिकार 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के प्लेटफॉर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया था
हलाकि disney इस डील के लिए और भी विकल्प तलाश कर रहा है, ये तो समय ही बताएगा की ये डील किसके साथ होगी।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Twitter updates
रूस ने उठाया सख्त कदम
BIKE TAXI
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने आज आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज करवाने वालों से बात की
Chandrayaan 3 - LIVE
परमाणु समझौते पर चर्चा
Business Deal
Paytm
Threads
54 यूनिकॉर्न में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की
और किसने दिया धोखा
online gaming