54 यूनिकॉर्न में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की
Friday, May 09, 2025
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया स्थापित करने की योजना बनाई है। क्लब देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार सहित अन्य प्लेटफार्मों पर संयुक्त रूप से विभिन्न मुद्दों को उठा सकता है। यह एक बेहतर प्रयास है। इन शॉर्ट : ईजी माय ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी, ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओयो, फोनपे और जिरोधा यूनिकॉर्न बैठक में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार यूनिकॉर्न के साथ यह बैठक लगभग चार घंटे तक चली। हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप क्लब ऑफ इंडिया स्थापित करने की योजना बनाई है। क्लब देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार सहित अन्य प्लेटफार्मों पर संयुक्त रूप से विभिन्न मुद्दों को उठा सकता है। यह एक बेहतर प्रयास है।
इन शॉर्ट : ईजी माय ट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी, ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल, बोट के संस्थापक अमन गुप्ता के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओयो, फोनपे और जिरोधा यूनिकॉर्न बैठक में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार यूनिकॉर्न के साथ यह बैठक लगभग चार घंटे तक चली।
हल्ला बोल एक्सप्रेस https://www.hallabolexpress.com/
Dark Pattern
नयका के सफलता की कहानी
Reliance Industries new deal
RBI ने चलाया अपना डंडा
पारस डिफेंस को सीमा निगरानी तकनीक के लिए डीआरडीओ अनुबंध मिला
UP :एनईआर के रूट पर बिछाया जाएगा रेल लाइन का जाल,बनेगा 16 नए स्टेशन
कुछ स्टूडेंट्स को ‘प्रोविजनल एडमिशन लेटर’ भेंट किए
गटक गए अरबो रूपये की शराब
परमाणु समझौते पर चर्चा
Vediocon Scam
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
रूस ने उठाया सख्त कदम